कृष्ण अवतार में नजर आए लालू यादव, तेजप्रताप ने पोस्ट की हाथ में चक्र वाली तस्वीर ।
पटना। Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों राजद अध्यध की एक मूर्ति तेजी से वायरल हो रही है। लालू यादव की मूर्ति की तस्वीर खुद उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav) ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। इस फोटो में लालू यादव बकायदा पैजमा-कुर्ता पहनकर पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हुए हैं । उनके एक हाथ में चक्र है जबकि दूसरे हाथ में बांसुरी है। गले में माला के साथ ही बाल का स्टाइल भी लालू कट जैसा ही है।
कृष्ण के अवतार में दिखाने की कोशिश
तेजप्रताप यादव ने अपने पेज से जो लालू प्रसाद यादव की जो तस्वीर पोस्ट की है इसमें राजद सुप्रीमो को कृष्ण के अवतार में दिखाने की कोशिश की गई है। पहले भी लालू यादव अपने अपने कृष्ण का वंशज बताते आए हैं। गाय के प्रति उनका लगाव भी देखा जाता रहा है।
जन्माष्टमी पर की थी पूजा अर्चना
लालू यादव फिलहाल दिल्ली में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वो अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर पर रुके हुए हैं। जन्माष्टमी के मौके पर मीसा भारती के घर पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का वीडियो मीसा भारती ने फेसुबक पर पोस्ट किया था जिसमें लालू यादव को बच्चों के नृत्य पर ताली बजाते हुए देखा गया था। इसके साथ ही पटना में तेजप्रताप यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर पूजा अर्चना की थी। इस दौरान भी लालू यादव वीडियो काल के जरिए जुड़े थे। गौरतलब है कि मंगलवार को 10 दिनों बाद दिल्ली से पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव की तबियत को लेकर कहा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और राजद सुप्रीमो जल्द पटना आ सकते हैं।