Thursday, January 23, 2025
Lakhisarai

लखीसराय के प्रतिष्ठित सर्जन डॉक्टर दिलीप कुमार को पितृ शोक।

*लखीसराय*जिले के जाने-माने लब्ध प्रतिष्ठित ख्याति प्राप्त सर्जन डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह के 90 वर्षीय सेवा निवृत्त पिता मदन मोहन सिंह का उनके पैतृक गांव हथियावां में बीते दिनों 10 सितंबर निधन हो गया।
विदित हो स्वर्गीय मदन मोहन सिंह पेशे से शिक्षक थे।
अपने पीछे वे 3 पुत्र एवं तीन सुपुत्री से भरा -पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके दो सुपुत्र इंजीनियरिंग सेवा एवं एक मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत हैं।
स्वर्गीय सिंह के निधन की खबर सुनते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ने लगी है।
इनकी निधन की खबर सुनते ही लोगों में काफी खामोशी एवं मायूसी का माहौल देखा गया।
गौरतलब हो कि डा दिलीप कुमार सिंह तत्कालीन सांसद दिवंगत राजो सिंह के परिवार से ताल्लुकात रखते हैं।
इस बीच डॉक्टर कुमार अमित, डॉ आनंद शंकर ,डॉक्टर कमल नयन, डॉ अरुण कुमार सिंह ,डॉ श्याम सुंदर सिंह, डॉ राज किशोर सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ रामानुज प्रसाद सिंह सहित मेडिकल जगत के अनेकों लोगों ने उनकी निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामनाएं की है।
इनके अलावा मेडिकल विभाग के कई चिकित्सकों में डॉ दिलीप कुमार सिंह के सेवानिवृत्त पिता मदन मोहन सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है एवं इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!