Sunday, January 12, 2025
Lakhisarai

समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस समारोह आयोजित ।

लखीसराय।जिला मुख्यालय अवस्थित लब्धप्रतिष्ठित आर्यभट्ट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में शिक्षक दिवस समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुओं का सम्मान किया। तो वहां शिक्षकों ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कायम रखने के लिए संकल्प को दुहराए।
शिक्षक दिवस को संबोधित करते हुए राहुल शर्मा और सुशांत आर्यभट्ट ने डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन विश्व विख्यात महान विद्वान एवं राष्ट्रभक्त थे।
इसलिए पूरे देश सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद करता है।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षक सार्थक जीवन की राह दिखाकर बेहतर राष्ट्र का निर्माण करता है। प्रोपराइटर सुशांत आर्यभट्ट ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें ।इस मौके पर संस्थान के अनेकों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!