Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में सुधा दूध कारोबारी सहित दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिले कई अहम सुराग ।

समस्तीपुर। सुधा दूध कारोबारी सुनील कुमार राय और वैन चालक मो. पप्पू की दोहरे हत्याकांड का कभी भी समस्तीपुर पुलिस खुलासा कर सकती है। डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी को इस हत्याकांड अहम सुराग तीन दिन पहले मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने लगातार हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है।

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बेगूसराय के रहने वाले शूटर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र से भी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि बदमाशों के द्वारा हत्याकांड में शामिल होने के कबूलनामा के बाद पुलिस हत्याकांड में उपयोग की गई हथियार और बाइक की तलाश में जुटी है, जो इस हत्याकांड का अहम साक्ष्य है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद सभी बदमाशों को जिला मुख्यालय में रखकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। हालांकि हत्याकांड का जल्द से जल्द उद्भेदन का दबाब झेल रही पुलिस हरेक पहलू पर बहुत बारिकी से जांच में जुटी है। ताकि कही से किसी प्रकार की कोई गुंजाइश न बचे। इस हत्याकांड का मूल कारण क्या था, इसका पुलिस के द्वारा उद्भेदन करने के बाद ही पता चलेगा।

 

लगातार दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन का राजनीतिक पार्टियां बना रही है दबाव

सुधा दूध कारोबारी सुनील कुमार राय और वैन चालक मो. पप्पू की दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दोहरे हत्याकांड के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी दबाव में है। विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सहित सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेताओं के द्वारा पुलिस पर लगातार मामले का उद्भेदन करने का दबाब बनाई जा रही है। इस सब के बावजूद पुलिस लगातार सही तथ्यों को कड़ी दर कड़ी जोड़कर हत्याकांड में शामिल सही बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी में जुटी है। गौरतलब हो कि हत्याकांड के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों को डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने गिरफ्तारी के लिए 36 घंटे का समय मांगा था। जिसके बाद महागठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल डीएसपी से मिला था। लगातार आंदोलन कर बदमाशों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!