Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:गादो बाजितपुर एनएच 28 पर ट्रक ने दो बाइक सवार को मारा धक्का,एक की मौत,पतिपत्नी जख्मी ।

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गादो बाजितपुर एनएच 28 पर शुक्रवार की शाम एक ट्रक वाले ने दो बाइक सवार को पीछे से जोरदार धक्का मारा.जिसमें एक बाइक सवार पांड निवासी 40 बर्षीय राकेश पंडित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.वही दूसरे बाइक पर सवार पतिपत्नी पांड निवासी दिनेश कुमार एंव उनकी पत्नी सरिता देवी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जानकारी के अनुसार दोनो बाइक सवार समस्तीपुर की ओर से अपने घर जा रहे थे इसी क्रम में बसढिया पंचायत के गादो बाजितपुर
में एक ट्रक वाला ने धक्का मारते हुए फरार हो गया ।जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगो ने सड़क जाम कर दिया ।सूचना पर पहुँची पुलिस लोगो को समझाने में जुट गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!