Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:अंगारघाट पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन अपराधी को पकड़ा,चार फरार ।

दलसिंहसराय ।दलसिंहसराय अनुमंडल के अंगारघाट थाने की पुलिस ने चैता सुंदरी चौक के पास डकैती की योजना बनाते तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई
जबकि चार अपराधी फरार हो गया ।
धराये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल , दो गोली , तीन मोबाईल व उजले रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है । अंगारघाट थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि धराये अपराधियों में विभूतिपुर थानाक्षेत्र के खोकसाहा गांव के नीरस महतो का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ,सहदेव महतो का पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार व कनिष्क पासवान का पुत्र सुशील कुमार शामिल हैं जबकि इसी गांव के चार अपराधियों राजेन्द्र महतो का पुत्र घूरन महतो , रामविलास महतो का पुत्र रंजन महतो , बनारसी महतो का पुत्र छोटू कुमार और संजय महतो के पुत्र सत्यम कुमार भागने में सफल रहा जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
एसडीपीओ ने आगे बताया कि ये अपराधी रोसड़ा समस्तीपुर रोड में अंगारघाट थानाक्षेत्र के पक्की सड़क पर पीअप वैन लूटने की योजना बना रहे थे । वही ये सभी अपराधकर्मी ही बीते 30 जुलाई को उजियारपुर थानाक्षेत्र में सातनपुर चौक से पहले हथियार के बल पर एक पीअप भान लूट लिया था । मामले से संबंधित अंगारघाट थाना काण्ड संख्या 73/2021 दर्ज है।
छापेमारी  के क्रम में पुलिस टीम में अंगारघाट थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ,एएसआई मनीष कुमार चौधरी व शम्भू कुमार ,कांस्टेबल अशोक कुमार,संतोष कुमार राय व लक्ष्मण सिंह समेत अन्य शामिल थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!