Sunday, January 12, 2025
Samastipur

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर समस्तीपुर में पहला ऑक्सीजन प्लांट शुरू ।

समस्तीपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजामों पर खासा जोर दिया जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में जिले का पहला आक्सीजन प्लांट तैयार हो गया। शनिवार को एजेंसी ने प्लांट को स्वास्थ्य प्रशासन को हैंडओवर कर दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या नहीं होगी। इसके संचालन को लेकर कर्मियों को तैनात किया गया है।

एजेंसी ने प्लांट के संचालन को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की जिम्मेदारी सौंप दी। इसके साथ ही प्लांट में कार्य शुरू कर दिया गया। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या उत्पन्न हुई थी। ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पीएम केयर फंड से प्लांट की स्थापना कराई गई है। यहां काम देख रहे कर्मचारियों का कहना है कि इस प्लांट से आक्सीजन की सप्लाई मिल रही है। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राणा विश्वविजय सिंह, डीपीएम एसके दास, अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक मिनट में 250 एलपीएम है क्षमता

आक्सीजन प्लांट से एक मिनट में 250 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) गैस को भरा जा सकता है। यह एडवांस प्लांट है जो स्वचालित ढंग से काम करता रहेगा। भर जाएंगे 24 घंटों में 102 जंबो सिलिंडर प्लांट की मदद से 24 घंटों के अंदर 102 जंबो सिलिडरों को आसानी से भरा जा सकता है। एक जंबो सिलिडर चार छोटे सिलिडरों के बराबर होता है।

कुपोषण मिटाने को ले आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधि शुरू ।

उजियारपुर।गरीब और उपेक्षित लोगों के बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए आईसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को चलाकर बच्चों को कुपोषण के शिकार होने के लिए उपाय शुरू कर दिया गया है। विभाग ने 7 सितंबर तक पोषण सप्ताह मनाकर बच्चों की माताओं को विशेष जानकारी देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। जानकारी देते हुए सीडीपीओ रीता सिन्हा ने कहा कि इसके तहत बच्चों के गर्भ में आने से लेकर किशोरावस्था तक देखरेख की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने पोषक क्षेत्रों के बच्चों का वजन और वृद्धि चार्ट बनाकर उनमें पोषण स्तर की जानकारी देगी। साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्री का प्रदर्शन करके महिलाओं को जागरूक करेंगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की एएनएम से भी सहयोग ली जा रही है। प्रखंड की सेविकाओं को इस कार्य में सहयोग करने के लिए महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड समन्वयक मो इम्तियाज हुसैन को दायित्व दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!