Saturday, January 11, 2025
Muzaffarpur

बिहार :रामदयालु-तुर्की के बीच लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस के पहुंचने से पहले शव हटाया ।

मुज़फ़्फ़रपुर।जिले के मुज़फ़्फ़रपुर-हाजीपुर रेलखंड के रामदयालु-तुर्की के बीच गुरुवार देर शाम दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद जब स्थानीय लोग मौके से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर मृतकों पर पड़ी। दोनों को क्षत विक्षत हालत में देखकर अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, सूचना पर अन्य ग्रामीण लोग भी मौके पर जुट गए। इसके बाद देखते-देखते पूरे गांव में आग की तरह बात फैल गई। परिजनों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने इस बात की सूचना जीआरपी को दी। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घटनास्थल की छानबीन की।

बताया जा रहा है कि केस बचने के लिए स्थानीय लोग शव को अपने साथ ले गये। स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक अंधेरा में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच गाड़ी संख्या 04006 लिच्छवी एक्सप्रेस आ गयी और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये। इस संबंध में जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि घटना की सूचना पर बल भेजा गया था। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोग मृतकों के शव लेकर चले गए। छानबीन की जा रही है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!