Tuesday, November 26, 2024
Patna

बिहार: कागज नहीं होने से 40 हजार छात्रों का रिजल्ट नहीं हुआ जारी।

पटना।टीएमबीयू स्नातक पार्ट 2 (2018-21) की छात्र-छात्राएं करीब आठ माह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मगर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनके पास कागज और काट्रीज नहीं होने की वजह से रिजल्ट के प्रकाशन में देरी हो रही है। बीते एक सप्ताह से इसको लेकर फाइल चल रही है। मगर अब तक इस पर स्वीकृति नहीं मिल पायी है। वहीं पार्ट 2 के 40 हजार के करीब छात्र अपने रिजल्ट न मिलने को लेकर काफी आक्रोशित हैं।

छात्रों ने कहा कि सत्र 15 माह देरी से चल रहा है। अबतक पार्ट तीन की परीक्षा होनी चाहिए। मगर पार्ट 2 के रिजल्ट को लेकर छात्र विवि का चक्कर लगा रहे हैं। मारवाड़ी कॉलेज के कॉलेज मंत्री अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में जब परीक्षा नियंत्रक से बात की तो उन्होंने कहा कि टीआर तैयार करने के लिए उनके पास कागज नहीं है। प्रतिकुलपति ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा जो एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीएमबीयू के पास ना ही परीक्षा लेने के लिए कॉपी रहता हैं और न ही टीआर तैयार करने के लिए ही कागज उपलब्ध रहता है।

हमें लगता है कि विश्वविद्यालय किसी बड़े घोटाले में संलिप्त है। इस कारण करीब 40 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। रिजल्ट प्रकाशन में और भी देरी की गयी तो आने वाले समय में छात्र रिजल्ट प्रकाशन को लेकर आंदोलन करेंगे। टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक अरूण कुमार सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि अगले सप्ताह रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!