Monday, November 25, 2024
Weather UpdatePatna

बिहार में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, ज्‍यादातर जिलों में बारिश के आसार,ओडिशा में उठे चक्रवात का असर ।

पटना। Bihar Weather Forecast: बिहार में फिर से मानसून सक्रिय होने से प्रदेश में झमाझम बारिश जारी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में 30 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। उसके बाद बारिश में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश रिकार्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश गोपालंगज के हथुआ में हुई। वहां पर 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, कोइलवर, मशरख और रेवाघाट में भी अच्छी बारिश हुई है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, मध्य प्रदेश के सतना एवं जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। वहीं, ओडिशा में चक्रवात बनने के कारण प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। रविवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है।
बिहार में 30 सितंबर तक जारी रहेगी मानसून की बारिश
सबसे ज्यादा बारिश गोपालंगज के हथुआ में 120 मिलीमीटर दर्ज
ओडिशा में चक्रवात बनने के कारण प्रदेश में अच्छी बारिश

Kunal Gupta
error: Content is protected !!