Saturday, January 11, 2025
Muzaffarpur

984 कराेड़ से मुजफ्फरपुर-साेनबरसा हाईवे बनेगा फाेरलेन, चाेरमा-बैरगनिया हाईवे का रास्ता साफ ।

मुजफ्फरपुर।सूबे में नेशनल हाईवे की नौ योजनाएं निर्माण की प्रक्रिया में हैं। एनएचएआई चालू वित्तीय वर्ष में 857 किलोमीटर एनएच निर्माण की योजना पर काम कर रहा है। 82 किलोमीटर लंबे मुजफ्फरपुर-सोनरबसा टू लेन काे अब फाेरलेन करने काे हरी झंडी मिल चुकी है। इसके लिये जमीन अधिग्रहण का काम टू लेन के निर्माण के दाैरान ही पूरा हो चुका है। इसपर करीब 984 कराेड़ रुपए खर्च हाेने का अनुमान है। एक किलाेमीटर के निर्माण पर करीब 12 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। अब टेंडर कर तीन महीने में निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश है।

वहीं, भारतमाला परियोजना में बुद्धासर्किट के तहत पटना-वैशाली-साहेबगंज-अरेराज-बेतिया के बीच सड़क का निर्माण होना है। 168 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। कुछ हिस्से में जमीन अधिग्रहण हो चुका है तो कुछ के लिए जमीन की कीमत तय कर दी गई है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा। पूर्वी चंपारण के चाेरमा से बैरगनिया तक 35 किमी की दूरी में भी हाईवे निर्माण का रास्ता साफ हाे गया है।

जबकि, पटना रिंग रोड के तहत अब तीसरे पैकेज में 15 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव बन गया है। वहीं, बिहटा एयरपोर्ट के लिए बनने वाले 19.5 किलोमीटर लंबे बिहटा-दानापुर एलिवेटेड कॉरिडोर की खातिर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू है। पटना से आरा होते हुए सासाराम के बीच नई सड़क का निर्माण होना है। 118 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। योजना के तहत मार्च 22 तक सड़कों का निर्माण करना है।

सूबे के पहले एक्सप्रेस-वे की प्रक्रिया जारी

बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे आमस-समस्तीपुर-दरभंगा का निर्माण पांच पैकेज में होना है। 211 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जमीन अधिग्रहण होते ही नियमानुसार इस सड़क का टेंडर और फिर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं, रामजानकी मार्ग के तहत सीवान-मशरख-राजापट्टी-केसरिया के बीच सड़क का निर्माण होना है।

82 किलोमीटर लंबे इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की कीमत तय कर दी गई है। मधुबनी-भागवतीस्थान-सहरसा के बीच चार पैकेज में निर्माण होना है। 127 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कुछ हिस्सा में जमीन अधिग्रहण हो चुका है तो कुछ में जमीन अधिग्रहण की कीमत तय कर दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!