Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:नहीं कम हुआ नदी का जलस्तर,16 ट्रेनों के रूट बदले गए तो कल की 9 ट्रेनें की गई कैंसिल ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर-दरभंगा रेल रूट पर ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स की परेशानी लगातार बरकरार है। नदी के बढ़े हुए जलस्तर में कोई कमी नहीं आने की वजह से इस रूट पर पिछले 6 दिनों से लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। अब तक काफी सारे ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जा चुका है। लगातार कई ट्रेनों का शॉर्टमिनेशन हुआ और उन ट्रेनों को उसी तरीके से वापस चलाया गया। हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच पुल नंबर 16 के पास नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। इस कारण 5 सितंबर को भी इस रूट की 9 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। 16 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। 6 ट्रेनों का शॉटर्मिनेशन होगा।

05.09.2021 को कैंसिल की गई ट्रेनें
1. 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
2. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
3. 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
4. 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
5. 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
6. 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
7. 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
8. 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
9. 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

(ii) 06.09.2021 को 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन रहेगी कैंसिल।

ट्रेनों का आंशिक समापन
1. सियालदह से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा ।
2. अमृतसर से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा ।
3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
4. कोलकाता से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03135 कोलकाता-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा ।
5. राउरकेला से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा ।
6. अहमदाबाद से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा ।

ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ
1. जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. जयनगर से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 086़06 जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से प्रस्थान करेगी ।
4. जयनगर से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03136 जयनगर-कोलकाता स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. दरभंगा से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा के बदले समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी ।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

1. दरभंगा से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी। 2. दरभंगा से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी । 3. नई दिल्ली से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। 4. नई दिल्ली से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी। 5. नई दिल्ली से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी । 6. जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी । 7. कोलकाता से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी । 8. सीतामढ़ी से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03166 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी । 9. आनंद विहार टर्मिनल से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04058 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी । 10. जयनगर से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी । 11. अमृतसर से 04.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी । 12. सिकंदराबाद से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी । 13. रक्सौल से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी । 14. मैसूर से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02578 मैसूर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी 15. अहमदाबाद से 03.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी । 16. दरभंगा से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!