Saturday, January 11, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

समस्तीपुर:24 घंटे में 29 सेंटीमीटर बढ़ा बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर, तीसरी बार खतरे के निशान से हुआ पार ।

समस्तीपुर।बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में 29 सेंटीमीटर बढ़ा है। जिससे नदी ने इस वर्ष दो माह में तीसरी बार खतरे का निशान पार किया है। बताया जाता है कि दूसरी बार खतरे का निशान 45.74 मीटर को पार करते हुए जलस्तर 24 अगस्त को 46.10 मीटर तक पहुंचा था। उसी दिन शाम से नदी का जलस्तर गिरने लगा। जो 29 अगस्त रविवार की शाम तक 65 सेंटीमीटर नीचे गिरकर खतरे के निशान से नीचे 45.45 तक पहुंच गया था।

जबकि बीते 24 घंटे में जलस्तर 29 सेंटीमीटर बढ़कर तीसरे बार खतरे के निशान के पार कर गया है। अभी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक सेंटीमीटर ही उपर आया है। इससे नदी की पेटी व बीस फुटिया में रहने वाले के घरों के तीसरी बार पानी में डूबने की संभावना भी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर रोसड़ा रेल पुल पर भी पानी का दबाव बढ़ने लगा है। वहां का जलस्तर खतरे के निशान 42.63 से 97 सेंटीमीटर उपर बढ़कर 43.60 मीटर पर आ गया है। वहीं दोनों ही जगहों पर नदी की प्रवृति बढ़ने की बनी हुई है।

24 अगस्त को शाम से शुरू हुई थी गिरावट, 29 अगस्त तक आई 65 सेंटीमीटर की गिरावट

खतरे के ऊपर पहुंच गई है गंगा नदी

बताया जाता है कि गंगा नदी के जलस्तर में भी गिरावट के बाद अब बढ़ोतरी शुरू हो गई है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान 45.45 से 50 सेंटीमीटर उपर 45.94 मीटर पर है। वहीं बागमती नदी भी दोबारा खतरे के निशान को छूने की ओर बढ़ रही है। नदी का जलस्तर 46.42 मीटर है जो खतरे से 30 सेमी ही नीचे है।

नदी खतरे के पार, बांध है सुरक्षित
^बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर ने इस वर्ष अब तक तीसरी बार खतरे के निशान को पार किया है। अभी वह खतरा से एक सेंटीमीटर ही उपर है। इससे कहीं कोई खतरा नहीं है। बांध पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। जल्द पानी घटेगा।
-अरुण प्रसाद, ईई, फ्ल्ड कंट्रोल, समस्तीपुर डिवीजन

चौर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत

मोहिद्दीनपुर पंचायत स्थित चौर के समीप सोमवार दोपहर एक निजी विद्यालय के बगल में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की पहचान छत्नेशवर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी शिवशंकर प्रसाद का पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलु 16 वर्ष बताया गया है। जानकारी के अनुसार शिवम अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था और स्नान के क्रम में पैर फिसलकर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। शिवम को डूबता देख उसके दोस्त शोर मचाने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने उसे काफी खोजबीन के बाद पानी से बाहर निकाला। इधर सूचना मिलते ही पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार व शिवम के परिजन पहुंच कर उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!