Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:7000 फीट पी सी सी सङक का किया उदघाटन ।

जिला परिषद क्षेत्र सन्ख्या -31 में 7000 फीट पी सी सी सङक का किया उदघाटन जिला पार्षद बुच्ची देवी
समस्तीपुर जिला परिषद क्षेत्र सन्ख्या 31 हरपुर रेवाडी, भगवान पुर देसुआ, डढिया मुरियारो, विरनामा तुला, अन्गार और चैता पन्चायतो में पन्चम राज्य वित्त आयोग योजना अन्तर्गत करीब 7000 फीट सङक का निर्माण कार्य कराया गया है। साथ ही 15 वीं वित्त आयोग योजना अन्तर्गत जिला परिषद से सुपौल ,सुरयाटारा एवं चैता उत्तरी पन्चायत के वार्ड नं 02 में 22लाख 50हजार की योजना स्वीकृत है जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।
मुख्य उदघाटन समारोह विरनामा में आयोजित किया गया जिसमें परमेश्वर राय के घर सोने लाल राय के घर तक 1500 फीट पी सी सी सङक निर्माण कार्य का उदघाटन करते हुए जिला पार्षद बुच्ची देवी ने कहा कि मेरे कार्य काल जहाँ सङको का निर्माण कराया गया वहीं चार मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्तक्रमित कराया गया। सभी पन्चायतो में विद्युतीकरण का कार्य कराया गया ।जनता के हर समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध रही हूँ। सभी विभागों से जुड़े आम जनता की समस्याओं को जिला परिषद की बैठक में जोरदार तरीके से उठाई हूँ।
मौके पर जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा जनता की दी हुई जिम्मेदारी को सन्कटो के बाबजूद ईमानदारी पूर्वक निभाई है चाहे विकास का मामला हो या जनसन्घर्ष का। जनता पुन:आशीर्वाद देती है तो विकास की चार चाँद लगा देन्गे।
इस अवसर पर राम विलास राय, राम भज्जन राय,रामेश्वर राय, प्रमोद राय, चन्देश्वर राय, हरिकान्त गिरि, समीम मन्सूरी, शत्रुध्न राय, बालेश्वर राय, हरिचरण राय, महेश ठाकुर, वीरेन्द्र पोद्दार, परमेश्वर राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!