समस्तीपुर:यूटयूब देख कर बनाता था बैंक लूट की योजना, चार गिरफ्तार ।
समस्तीपुर।मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से सात अगस्त को हुए 16 लाख 76 लूट मामले में पुलिस ने हथियार के साथ चार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की 11 लाख दस हजार एक सौ रुपये भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के कोरबद्धा पतैली निवासी राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुधीर उर्फ घंटी व मोनू कुमार के रूप में की गई हैं। सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने नगर थाना पर प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। डीएसपी ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की हुलिया का पहचान की गई थी जिसके बाद टीम छापेमारी में जुटी ही थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि सभी बदमाश एनएच 28 पर किसी घटना के लिए इकठा हुआ है। सूचना पर टीम ने छापेमारी कर चार बदमाश को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो लोडेड पिस्टल तथा एक अन्य लोहे का हथियार व कुछ रुपये बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी के घर पर छापेमारी कर लूट की 11 लाख दस हजार एक सौ रुपये बरामद किया गया। साथ ही लूट के समय पहने गये कपड़े , घड़ी व हेलमेट भी बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि सभी नए गिरोह के सदस्य हैं।
एसबीआई व ग्रामीण बैंक में भी की थी लूट:
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार सभी बदमाश ने जितवारपुर स्टेट बैंक व बिशनपुर ग्रामीण बैंक में भी ऐसी गिरोह द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जितवारपुर स्टेट बैंक से लूट की एक मोबाइल इन लोगों के पास से बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि यह एक नया गिरोह है जो सिर्फ बैंक को ही टार्गेट करता था। डीएसपी ने बताया कि पहचान छुपाने के लिए मास्क व हेलमेट का उपयोग करता था।
यूटयूब देख कर बनाता था लूट की योजना:
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश ने पूछताछ में बताया है कि लूट से संबंधित वीडियो ये सभी यूटयूब चेनल देख कर उसी के अनुसार लूट की योजना बनाता था और लूट की घटना को अंजाम दिया करता था।
लूट की सामग्री बरामद:
डीएसपी ने बताया कि लूट की 11लाख दस हजार एक सौ रुपये के अलावे दो पिस्टल चार कारतूस, लोहे का एक बना हथियार, घटना के समय पहने हुए कपड़ा, घड़ी व हेलमेट, स्टेट बैंक से लूटी गई मोबाइल व अभियुक्त के पास से चार मोबाइल बरामद किया गया।
छापेमारी टीम में थे ये अधिकारी:
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार, सदर अंचल इस्पेक्टर विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, उजियारपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष मुफस्सिल केसी भारती, दारोगा मुकेश कुमार, डीआईयू के संदीप पाल व अनिल कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।