समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालित होंगी 12 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें ।
समस्तीपुर। रेलवे ने यात्री सुविधाओं को लेकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इसको लेकर रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है। समस्तीपुर रेल मंडल में दरभंगा जंक्शन से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से हावड़ा और रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए दो-दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। सहरसा से अमृतसर व आनंद विहार के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। बरौनी एर्नकुलम स्पेशल ट्रेन संख्या 02521 बरौनी से एर्नकुलम 30 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, ट्रेन संख्या 02522 एर्नकुलम से बरौनी के लिए 3 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन संख्या 05563 जयनगर से उधना के लिए 26 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार व ट्रेन संख्या 05564 उधना से जयनगर के लिए 29 अगस्त से प्रत्येक रविवार को चलेगी। दरभंगा से परिचालित होगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
समस्तीपुर से जयनगर के बीच आज से चलेगी डेमू स्पेशल
दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा के लिए ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा से प्रत्येक बुधवार व ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद से 27 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। दरभंगा जालंधर स्पेशल ट्रेन संख्या 05251 दरभंगा से 28 अगस्त से प्रत्येक शनिवार व ट्रेन संख्या 05252 जालंधर से 29 अगस्त से प्रत्येक रविवार को परिचालित होगी। जननायक स्पेशल ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा से अमृतसर के लिए 30 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार एवं ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर से दरभंगा के लिए 1 सितंबर से प्रत्येक बुधवार, शनिवार व सोमवार को परिचालित होगी। बागमती स्पेशल ट्रेन संख्या 02577 दरभंगा से मैसूर के लिए 31 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व ट्रेन संख्या 02578 मैसूर से दरभंगा के लिए 3 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल के लिए ट्रेन संख्या 05547 रक्सौल से 26 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार व ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल के लिए 1 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल से लोकमान्य के लिए 28 अगस्त से प्रत्येक शनिवार व ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल के लिए 30 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
समस्तीपुर जंक्शन होकर मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
मुजफ्फरपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन संख्या 05228 मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए 30 अगस्त से प्रत्येक सोमवार व ट्रेन संख्या 05227 यशवंतपुर से मुजफ्फरपुर के लिए 1 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए 31 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व ट्रेन संख्या 05271 हावड़ा से मुजफ्फरपुर के लिए 1 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को परिचालित होगी।