Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पंचायत चुनाव 2021:प्रत्येक प्रखंड में मतदान के दूसरे दिन कराई जाएगी मतगणना।

समस्तीपुर।पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव जिला में दूसरे से ग्यारहवें चरण तक होगा। वहीं इसके लिए मतों की गिनती व परिणाम निकालने का काम मतदान के दूसरे दिन कराया जाएगा। इस प्रकार जिला में पहली मतगगणना दूसरे चरण में 1 अक्टूबर को कराई जाएगी। वहीं अंतिम मतगणना 14 दिसंबर को होगी। बताया जाता है कि आयोग की ओर से मतगणना को लेकर एक दिन रिजर्व रखा गया है। यानि प्रत्येक मतगणना के लिए मतदान बाद के दूसरे दिन के साथ तीसरे दिन को रिजर्व रखा गया है। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की स्थिति में अगले दिन मतगणना कराई जा सके। बताया गया कि चुनाव कराने वाले कर्मी ही मतगणना का कार्य कराएंगे। इसके लिए उन्हें अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं पंचायत चुनाव में एक कर्मी से तीन बार ड्यूटी ली जा सकती है।

जल्द होगा चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण
बताया जाता है कि निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव प्रशिक्षित कर्मियों के बल पर ही संभव है। इसलिए प्रशासन की ओर से जल्द ही सभी चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। अब तक 80 फीसदी चुनाव कर्मियों का वेरीफिकेशन किया जा चुका है। इसमें 18 हजार पुरूष व 8 हजार महिला कर्मी शामिल हैं।

लगाए जाएंगे 14067 कर्मी
346 पंचायत के चुनाव में 4689 वार्ड के लिए मतदान होना है। यानि मतगणना में 4689 टेबल लगाए जाएंगे। एक टेबल पर तीन कर्मी सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट व ऑब्जर्वर होंगे। इससे मतगणना में 20 काउंटिंग दिवस पर 14067 कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। वहीं इसका 20 फीसदी 2814 कर्मी रिजर्व रखे जाएंगे।

मतदान के दूसरे दिन कराई जाएगी मतगणना

^पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। विभागीय निर्देश पर मतदान के दूसरे दिन प्रत्येक प्रखंड में मतगणना कराई जाएगी। वहीं सभी चरण में मतगणना को लेकर एक दिन रिजर्व रखा गया है। पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जल्द ही कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा। -अनुग्रह नारायण सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!