Saturday, January 11, 2025
BusinessNew To India

PAN card;अब घर बैठे पैन कार्ड में बदलें नाम, जानिये क्या है प्रक्रिया ।

PAN card;पटना. आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड की भी बैंक खाता खोलने से लेकर तमाम बड़े ट्रांजेक्शन में इसकी जरूरत पड़ती है, इसलिए आधार कार्ड की तरह इसमें भी डेटा सही-सही रहना अनिवार्य है. शादी के बाद कई जगह महिलाओं को अपना उपनाम बदलना पड़ता है. इसलिए पैन कार्ड में भी नाम बदलने की आवश्यकता होती है.

इसलिए पैन कार्ड में भी नाम बदलने की आवश्यकता होती है. अब आप पैन कार्ड पर अपना नाम घर बैठे बदल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pan2/servlet/NewPanCorrectDSC पर जाना होगा. इसके बाद आवश्‍यक जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और इसे ऑनलाइन सबमिट करना होगा.

वेलिडेट हो जाने के बाद सबमि‍ट बटन को दबाएं. इसके बाद नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के जरिये अपने रिक्वेस्ट को आगे बढ़ाने के लिए संपर्क पते के लिए 110 रुपये का भुगतान करें.

भुगतान करने के बाद पैन एप्‍ल‍िकेशन फाॅर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट के जरि‍ये एक हार्ड काॅपी प्राप्त करें. फॉर्म पर दो पासपोर्ट साइज के फोटो चिपकाएं और उस पर साइन करें.

एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज (स्व-सत्यापित) अटैच करें. इसके बाद अगर आपने एनएसडीएल के लिए आवेदन किया है, तो आवेदन डाक के जरिये एनएसडीएल को भेजें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!