Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में तीन ने मारी बाजी, किया सम्मानित ।

समस्तीपुर।रष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में तीन बच्चों ने परचलम लहराया। सरायरंजन प्रखंड के विशंभरपुर एलौथ पंचायत एवं बरबट्टा पंचायत के तीन छात्रों ने यह कारनामा कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अल्फा उच्च विद्यालय एलौथ की दो छात्रा एवं उच्च विद्यालय बरबट्टा के एक छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसमें भारत सरकार के द्वारा प्रतिभागियों को 48 सौ रुपए दिए जाएंगे, जिसे प्रतिभागियों को आगे की पढ़ाई में सुविधा होगी। छात्रों ने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। वही आज इन छात्रों को निजी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में निदेशक अनिल कुमार का बताना है कि यह तीन छात्र पढ़ने में काफी अब्बल थे। आज इनकी सफलता पर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर छात्र राजद राजू यादव, जदयू नेता खालिद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!