Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर से जयनगर के बीच आज से चलेगी डेमू स्पेशल,जाने समय सारणी।

समस्तीपुर। समस्तीपुर जंक्शन से डेमू ट्रेन के परिचालन के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त हो रही है। समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर के डेमू स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन आज से शुरू होगा। इसको लेकर रेल प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने दी। इसमें इंजन बदलने का कोई झंझट नहीं होगा। लगभग 700 से अधिक यात्री एक साथ सीट पर बैठकर सफर कर सकेंगे। इससे लोगों को सुविधा होगी। डेमू यानि डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन स्टेशन से रवाना होते ही तेज स्पीड से दौड़ने लगती है। ट्रेन के दोनों ओर इंजन लगे होने से रेल स्टेशन पर इंजनों को आगे-पीछे करने के लिए संटिग करने की जरूरत नहीं है। इससे समय की बचत होगी। इस ट्रेन के कोचों में यात्रियों को सूचना देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड और कंप्यूटराइज्ड सिस्टम लगा है, जिससे यात्रियों को हर स्टेशन की जानकारी मिलती रहेगी। ट्रेन संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर डेमू स्पेशल समस्तीपुर जंक्शन से 26 अगस्त को परिचालित होगी। ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से दोपहर दो बजे परिचालित होगी। इसके बाद मुक्तापुर, किशनपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, थलवारा, लहेरियासराय होते हुए 3.10 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद 10 मिनट के ठहराव के बाद काकारघट्टी, बिजौली हॉल्ट, तारसराय, शहीद सूरज नारायण सिंह, सकरी, उगना हॉल्ट, पंडौल, सलेमपुर हॉल्ट, मधुबनी, मांगरपट्टी, राजनगर, ललित लक्ष्मीपुर, खजौली, कोरिहा स्टेशन पर रुकते हुए संध्या 5.17 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में जयनगर से ट्रेन संख्या 05594 जयनगर-समस्तीपुर डेमू स्पेशल संध्या 6.35 बजे परिचालित होगी। ट्रेन उक्त स्टेशन होते हुए रात्रि 11 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!