Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatna

बिहार के रेल यात्री ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने आज इन ट्रेनों को कर दिया है कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट भी बदले।

बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन आज शनिवार व कल रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. सहरसा-अमृतसर स्पेशल जयनगर-अमृतसर स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा. वहीं रेल पुलों के पास बढ़े पानी के कारण दानापुर-साहिबगंज स्पेशल अप-डाउन भी आज रद्द रहेगी.

पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि आज 21 अगस्त को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल एवं 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं कल यानी 22 अगस्त को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर स्पेशल एवं 23 अगस्त, दिन सोमवार को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन रद्द रहेगा.

वहीं भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी के बढ़ते जल स्तर बढ़ने पर ट्रेनों का परिचालन लगातार बाधित है. शनिवार को भी दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल और साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल रद्द रहेगी. साथ ही भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर–दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.

बता दें कि शुक्रवार को भी कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया. इनमें 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चली. 02368 आनंद विहार टर्मिनस–भागलपुर स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया किऊल–झाझा–जसीडीह–बांका–भागलपुर के रास्ते चलाया गया.

03023 हावड़ा–गया स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.–आसनसोल–झाझा–किऊल के रास्ते चलाया गया. 03403 रांची–भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रामपुर हाट–दुमका–भागलपुर के रास्ते चली.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!