Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:सुधा मिल्क पार्लर के मालिक और कर्मी की गोलीमार कर हत्या ,लूट के दौरान बदमाशों ने मारी गोली ।

दलसिंहसराय।  सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब एनएच 28 के घाट नवादा  स्थित सुधा मिल्क पार्लर कारोबारी सुनील कुमार राय (40)और उनके वैन चालक मो. पप्पू (45) को बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मार कर फरार हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने कारोबारी सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक चनावदा वार्ड पांच निवासी मो. मोती के पुत्र पप्पू को गम्भीर स्थिति में रेफर कर दिया । बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में आए बदमाशों ने उजियापुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी सुनील कुमार राय के घाट नवादा स्थित सुधा मिलक पार्लर की दुकान में घुस कर लूटपाट के दौरान विरोध करने पर  मालिक सुनील कुमार राय की सर में गोली मार दिया । इस दौरान विरोध कर रहे दूध वेन चालक पप्पू कुमार को दुकान से बाहर लेजाकर सीने में एक गोली मारकर डैनी पगड़ा की ओर फरार हो गया । गोली तरतराहट की आबाज पर जुटे स्थानीय लोगो ने कारोबारी सुनील कुमार और चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए । जहा चिकित्सक ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया वही चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर दिया । जहा रास्ते मे वैन चालक की मौत हो गई।  घटना की सूचना के बाद डीएसपी दिनेश कुमार पांडये पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर जांच में जुटे है। हालांकि कितनी राशि की लूट हुई ये स्पष्ट नही हुई थी । हालांकि स्थानीय लोगो के अनुसार सुधा प्रोडक्ट का स्टॉकिस्ट सुनील कुमार का प्रत्येक दिन का लगभग दस लाख रुपये का कारोबार होता था ।  रक्षाबंधन को लेकर शनिवार और रविवार के दो दिन का लगभग बीस से तीस लाख रुपये का कारोबार हुआ होगा । वही आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 नवादा में सड़क जाम कर दिया। वही जाम हटाने पहुँचे पुलीस बल को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!