विधायक कोटा से कोरोना को लेकर ली गई दो करोड़ का हिसाब दे सरकार:विधायक आलोक मेहता।
दलसिंहसराय।उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो महत्वपूर्ण सड़क की योजना को पास करवाने का काम किया गया है।जिससे ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होगी जँहा बाढ़ आया है।उसका सर्वे करवा कर सड़को को दुरुस्त करने का काम सरकार कराए ताकि आम जनता को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े ।आगे उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट की मांग हमने किया तो उद्योग मंत्री में आश्वसन दिया है । तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन प्लान का निर्माण पूरा हो जाएगा । हम सरकार से मांग करते है कि सिर्फ बढ़ पीड़ितों को नही बरसात की पानी से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा सरकार दे। साथ ही बढ़ पीड़ित लोगों को मिलने वाली हर सुविधा बरसात के पानी बढ़ ग्रस्त लोगों को भी सुविधा मिले । इस दौरान पत्रकार के द्वारा तेज प्रताप और जगदानंद के बीच छिड़े विवाद को लेकर पार्टी में चल रही बर्चसव कि लड़ाई पर पूछने पर उन्होंने ने कहा ये पार्टी का आंतरिक मामला है । इसे पार्टी स्तर पर सुलझाने का प्रयास की जा रही है ।कुछ गलतफहमियां है जिसे समय रहते दूर कर ली जाएगी । मौके पर मीडिया प्रभारी राज दीपक,प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन, चंदन प्रसाद,महेंद्र कुमार, सुरेंद्र राय उर्फ सोले राय ,सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।