Saturday, January 11, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

दलसिंहसराय में 4 दिनों से लोगों को नहीं मिल पा रहा सुधा प्रोडक्ट,हत्याकांड को लेकर है बन्द ।

दलसिंहसराय।
दलसिंहसराय के नवादा में लूट का विरोध करने पर सुधा व्यवसायी एवं उनके चालक को दिनदहाड़े हत्या करने वाले बदमाशों को पकड़ने में चौथे दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.इसे लेकर सुधा मिल्क पार्लर में लूट के दौरान मालिक सुनिल कुमार की हत्या के बाद चार दिनों से सुधा का दुघ सहित अन्य सामान भी लाेगों को नहीं मिल पा रहा है. इससे लोगों के बीच परेशानी है. बताया जाता है कि सुनील कुमार राय का सुधा मिल्क उत्पाद का कारोबार दलसिंहसराय के अलावे दलसिंहसराय के अलावा विद्यापतिनगर, कल्याणपुर, पटोरी, मोहिउद्दीननगर, बिथान, हसनपुर, रोसड़ा आदि जगहों पर सुनील सुधा का उत्पाद बेचते थे.वहीं हर रोज पांच लाख से अधिक रुपए का कारोबार दलसिंहसराय क्षेत्र में होता था.इसके सहित अन्य जगहों पर बीस लाख से अधिक का कारोबार प्रत्येक दिन होता था. वहीं पिछले चार दिनों में लगभग 60 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है.वही सुधा मिल्क पार्लर के रिटेलरों का कहना है कि जब तक हत्यारो को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक कोई रिटेलर सुधा का सामान नहीं बेचेंगे.
इस सम्बंध में डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बताया कि पुलिस करवाई में लगी है.लोगो से पूछताछ कर रही है.शीघ्र ही कांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!