Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:आरबी कॉलेज में लाइब्रेरी कक्ष से पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार ।

दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज में बुधवार को एक युवक द्वारा किसी विवाद को लेकर कॉलेज के लाइब्रेरी कक्ष में घुसकर कॉलेज के कर्मी रंजीत कुमार पर पिस्टल से गोली चलाने की कोशिश किया.जिसे कॉलेज कर्मी व आसपास के ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को पकड़ पुलिस को सौप दिया.वही भीड़ को देख युवक ने पिस्तौल को खिड़की से बाहर फेंक दिया.

इसे लेकर कॉलेज के लिपिक रंजीत कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह लाइब्रेरी में काम कर रहा था.उसी समय एक युवक राजा सिंह लाइब्रेरी में घुसा और कमर से पिस्तौल निकाल कर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी ओर बढ़ा तभी मैं कुर्सी से उठ कर कुर्सी उसपर फेंका और जोर जोर से हल्ला करने लगा.कुर्सी लगने के बाद वह पिस्टल लिए जमीन पर गिर गया.जिसे कर्मियों की मदद से पकड़ लिया.खिड़की से बाहर मिले लोडेड पिस्टल में तीन गोली भी मिली है जिसे पुलिस जप्त कर अपने साथ ले गई ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!