कोरोना से बचाव को हाई स्कूल में हो रहा है टीकाकरण ।
बेतिया , 19 अगस्त। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पश्चिमी चम्पारण के बेतिया शहर में कोविड-19 के टीकाकरण कार्य केयर इंडिया टीम के सहयोग से कराया जा रहा है । आज गुरुवार को
शहर के बिपिन हाइ स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है । सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए 18 वर्ष के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को भी टीका देने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यहाँ शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। लोग अब आसानी पूर्वक अपने नजदीकी केन्द्रों पर टीका ले रहे हैं व कोरोना महामारी से सुरक्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद भी मास्क का प्रयोग बहुत आवश्यक है। क्योंकि जाने अनजाने में मास्क, कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों द्वारा फैलाव से भी हमें सुरक्षित रखता है। सिविल सर्जन ने कहा कि हमेशा साफ सुथरे मास्क ही पहनें, लोगों से सोशल डिस्टेन्स का भी पालन करें।
वही केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बिपिन हाई स्कूल सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सहयोग मिल रहा है। सिपाही राजन कुमार एवं सागर कुमार टीकाकरण में काफ़ी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को पहला और दूसरे डोज़ का टीकाकरण आधार ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर लाभार्थी को टीका दिया जा रहा है । 3 बजे तक लगभग 220 लोगों को टीका दिया गया है। वहीँ टीकाकरण के क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , बराबर हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से साफ करते रहने के साथ बे बजह घरों से न निकलने की बातें बताई जाती है । जिसका अब लोग पालन करते भी दिख रहे हैं । जागरूकता के कार्यों में यहाँ
आशा फैसिलिटेटर, आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं ।
कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक :
पश्चिमी चम्पारण के डिटीएल सन्दीप कुमार ने बताया कि टीकाकरण द्वारा देश मे लाखो लोग सुरक्षित हो रहे हैं । देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित है । तभी सरकार ने सबसे पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों जिनमे डॉ, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, सफ़ाई कर्मी, पुलिस के सभी अधिकारियों , पेंशन धारियों को टीके लगवाए जो पूर्णतः सुरक्षित रहा । जिसका परिणाम देखें कि इस साल ये सभी लोग कोरोना से बिना डरे लगातार सेवा दे रहे और सुरक्षित भी हैं। जिन लोगों ने कोविड- 19 की दोनों डोज ली है उनमें कोरोना से संक्रमित हो जाने के मामले काफी कम होते हैं।
स्वास्थ्य केंद्र पर इस कार्य में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कोविड टीकाकरण में लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सभी मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए लगातार सेवा दे रहे हैं ।
मौके पर एएनएम स्नेहा कुमारी, डाटा ऑपरेटर अर्चना कुमारी झा, केयर ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अनूप कुमार त्रिपाठी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।