Saturday, January 11, 2025
Patna

राखी भेज कोरोना योद्धाओं की रक्षा के लिए मधु उपाध्याय कर रही दुआ ।


सासाराम, 20 अगस्त। कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से अनेकों जिंदगियां काल में समा गई। सभी लोगों ने अपने अपने तरीके से अपने सगे संबंधियों की कुशलता की कामना की और अभी भी करते आ रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं रोहतास जिला अंतर्गत संझौली प्रखंड की उप प्रमुख मधु उपाध्याय। कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने और संक्रमण से बचाव के तरीके बताने के लिए गांव-गांव घूम रहे कोरोना योद्धाओं की रक्षा के लिए मधु उपाध्याय राखी भेजकर उनकी सलामती की प्रार्थना कर रही हैं । प्रखंड उप प्रमुख मधु उपाध्याय कोरोना योद्धा के रूप में भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मी, जिला प्रशासन के लोग, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मी सहित बिहार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को राखी भेज कर उनके लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की कामना कर रही है। मधु उपाध्याय इस वर्ष 2501 लोगों को अब तक राखी भेज चुकी है। पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण में अहम भूमिका निभाने वाले योद्धाओं को राखी भेजी थीं। इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर संक्रमण काल में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को (रक्षा सूत्र) राखी भेज कर उनके और उनके परिवारों की सलामती की कामना कर रही हैं ।
स्वच्छता आइकॉन की मिली है उपाधि
मधु उपाध्याय को स्वच्छता आइकॉन के रूप में भी उपाधि प्राप्त है। लोहिया स्वच्छता अभियान के दौरान अपने प्रखंड को पहला ओडीएफ प्रखंड घोषित करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके लिए मधु उपाध्याय को जिला व राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सम्मानित किया जा चुका है। संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में संझौली प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में बिहार का पहला प्रखंड बनने का गौरव हासिल होने में मधु उपाध्यक्ष की भी भूमिका अहम रही है। टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाने में इनका सराहनीय योगदान रहा है।
रक्षा सूत्र के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को सम्मान: मधु उपाध्याय मधु उपाध्याय ने कहा इस वैश्विक महामारी के प्रथम एवं दूसरी लहर के दुष्प्रभाव से जन समुदाय काफी आहत हुआ है। कितने लोग असमय काल कलवित्त हो गए। अनाथ, विधवा एवं असहाय लोगों की संवेदना को हम सभी ने मिलकर बांटने का प्रयास किया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासन, मीडिया के साथ-साथ कई स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा कोरोना से बचाओ या पीड़ित परिवारों का खुले मन से सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा इस रक्षा सूत्र के माध्यम से इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहती हूं। कोरोना योद्धाओं को रक्षा सूत्र भेज कर इनके लंबे एवं सुखमय जीवन की कामना करती हूं। साथ ही उन्होंने संझौली प्रखंड को बिहार का प्रथम शत प्रतिशत टीकाकरण प्रखंड बनने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रखंड के सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!