दलसिंहसराय:आर एल महतो बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं का शिक्षण अभ्यास संपन्न
दलसिंहसराय,रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के सभी प्रशिक्षु जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के अनुमति से विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में शिक्षण अभ्यास एवं शैक्षिक गतिविधियों के अवलोकन कार्य का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ.
इसको लेकर कॉलेज प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षण अभ्यास द्वारा विद्यार्थी वास्तविक अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त करते हैं तथा भविष्य का अच्छा अध्यापक बनने का प्रयास करते हैं.जो विद्यार्थी जितनी अच्छी पाठ योजना तैयार कर सकेगा, वह उतनी ही अच्छी शैक्षिक वातावरण कक्षा में उपस्थित कर सकेगा.असिस्टेंट प्रोफेसर उमाशंकर चंदन ने बताया कि कोर्स बी एड के विद्यार्थी स्कूल डायरी, क्लासरूम अवलोकन, केस स्टडी, ब्लूप्रिंट, अचीवमेंट टेस्ट एवं लेसन प्लान के विभिन्न गतिविधियों को सीखें.विभागाध्यक्ष मो. इमामउद्दीन ने बताया कि डीएलएड विद्यार्थी कक्षा शिक्षण व गतिविधियों का
अवलोकन, एक्शन रिसर्च, लर्निंग प्लान की समीक्षा एवं विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को सीखा.बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर में उमाशंकर चंदन, राजकीय उच्च विद्यालय मालपुर में डॉ. निर्मल कुमार चंचल, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में केशव कुमार चौधरी, बालिका उच्च विद्यालय में डॉ. सविता कुमारी एवं डॉ. नीलम कुमारी, किसान उच्च विद्यालय
बाजितपुर में सत्यम,राष्ट्रीय प्लस टू उच्च विद्यालय विद्यापति में मणिभूषण राय तथा डीएलएड के व्याख्याता उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवटा में योगेश कुमार, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में आकांक्षा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसपुर में हसन राजा अंसारी, कन्या मध्य विद्यालय रामपुर जलालपुर में कुमारी दीपा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालपुर में सर्वेश सुमन, रामेश्वर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में नीलम कुमारी ने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया.