Saturday, February 15, 2025
Patna

“442 करोड़ से जंक्शन का हो रहा पुनर्विकास:वीडीसी फर्श जंक्शन को देगा आकर्षक लुक

मुजफ्फरपुर.आने वाले समय में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कदम रखते ही यात्रियों को सुखद अनुभूति होगी। जंक्शन की फर्श से लेकर शेड तक यात्रियों को आकर्षित करेगा। प्लेटफॉर्म एक को छोड़कर अन्य सभी प्लेटफॉर्मों पर वीडीसी फर्श का निर्माण होगा। इसकी शुरुआत प्लेटफॉर्म सात व आठ से होने जा रही है। ढाई इंच ढलाई के बाद मशीन से फर्श को चिकना किया जाएगा। वहीं, शेड के लिए मोडलेड कलम (पाया) का उपयोग किया जाएगा।

शेड को नया लुक देने के लिए केबल को अंडरग्राउंड किया जाएगा। केबल अंडरग्राउंड होने से शेड के नीचे यात्रियों को गंदगी नहीं दिखेगी। 442 करोड़ रुपए की पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत मालगोदाम चौक के पास तीन मंजिला कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। इस टर्मिनल को प्लेटफॉर्म नंबर 1, 6, 7 और 8 से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज के फाउंडेशन का काम करीब 50 फीसदी पूरा हो चुका है। इसी तरह एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन और पाया का लगभग 60 फीसदी काम हो चुका है। मुख्य स्टेशन भवन के फेज-1 वाले हिस्से के फाउंडेशन व भूतल पर कॉलम का कार्य पूरा हो चुका है।

पुरानी धर्मशाला चौक के पास सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ब्लॉक का निर्माण पूरा कर इसमें इंजीनियरिंग विभाग के सभी कार्यालयों को शिफ्ट किया गया है। इसी तरह दक्षिण दिशा में प्रस्थान टर्मिनल बिल्डिंग के फाउंडेशन का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और ग्राउंड फ्लोर पर 50 प्रतिशत कॉलम की ढलाई भी हो चुकी है। आगमन टर्मिनल बिल्डिंग और बगल में मैकेनिकल डिपार्टमेंट ब्लॉक का फाउंडेशन और स्ट्रक्चर का काम भी पूरा कर लिया गया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!