Wednesday, April 30, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम को लेकर IPS विकास वैभव ने बताया अपनी सोच

दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के केवटा स्थित वीर स्थल, स्वस्ति सेवा समिति के तत्वाधान में लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के संस्थापक आईपीएस विकास वैभव का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.समिति के संरक्षक उज्जवल चौधरी के द्वारा मिथिला विधि विधान से उनका स्वागत किया गया.वही अनिता चौधरी ने पुष्प का पौधा एवं अशोक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.

विकास वैभव ने मुख्य रूप से बिहार के युवाओं में निहित असीम ऊर्जा को जागृत करने का संदेश देते हुए उन्होंने चिंता नहीं चिंतन एवं संघर्ष नहीं सहयोग करने पर बल दिया.उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा बिहार में शिक्षा,समानता एवं उद्योग को विकास करने एंव विकसित कर बिहार के पुराने गौरव को लौटाने की अपील की.

 

कार्यक्रम में दलसिंहसराय महिला फुटबॉल टीम के कई खिलाड़ी शामिल थे.वही अरबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय झा, जयंत कुमार चौधरी, सतवंत कुमार चौधरी,प्रियवंत कुमार चौधरी,प्रभात कुमार चौधरी, शैलेश कुमार चौधरी, रामबरन राय,मो. नवाब सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!