“वैलेंटाइन डे:शादी के 17 साल बाद भी पति निभा रहे वादा: पहले वैलेंटाइन डे पर नशा छोड़ने का किया था प्रॉमिस
“वैलेंटाइन डे:मुजफ्फरपुर.कहते हैं प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, यह कभी भी खत्म नहीं होता। जब प्रेम दिल से हो तो उम्र का ख्याल भी नहीं रहता। इसी को सच करते दिख रहे हैं मुजफ्फरपुर के दीपक चौधरी और नीतू चौधरी। हर साल दोनों पति-पत्नी बड़े उत्साह के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं।पूरे दिन का कार्यक्रम पहले ही तैयार कर लिया जाता है। सुबह भगवान की पूजा-अर्चना के बाद पार्क, रेस्टोरेंट और सिनेमा घर में समय बिताते हैं। इस खास मौके पर दीपक चौधरी अपनी पत्नी को गिफ्ट देते हैं और उन्हें पूरे साल खुश रखने की प्रॉमिस करते हैं। वहीं, नीतू भी अपने पति को प्रेम और साथ निभाने का वादा करती हैं।
पति-पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 26 जून 2008 को अरेंज मैरिज हुई थी। उनके दो बच्चे कपल की दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 15 वर्ष और दूसरी 5 साल है। शादी के 17 साल पूरे होने को हैं, लेकिन दोनों का प्यार आज भी ताजा और गहरा है। वे अपनी जिंदगी एक नए प्रेमी जोड़े की तरह जीते हैं।दीपक चौधरी बताते हैं कि शादी से पहले वे शराब और गुटखा का सेवन करते थे। दोस्तों के साथ मटरगश्ती करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। लेकिन शादी के बाद नीतू के जीवन में आते ही उनकी दुनिया बदल गई। पहले वेलेंटाइन डे पर दीपक ने नशा छोड़ने का वचन दिया था, जिसे वह आज भी निभा रहे हैं। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी ने उनके जीवन में खुशियों के रंग भर दिए।
प्यार और समझदारी ने बदली जिंदगी
नीतू चौधरी कहती हैं कि शादी के शुरुआती दिनों में पति की कुछ आदतें परेशान करती थीं, लेकिन उन्होंने बड़े प्यार से समझाया और धीरे-धीरे सब बदल गया। शादी के पहले वेलेंटाइन डे पर दीपक ने बुरी आदतें छोड़ने का वादा किया, जो आज भी बरकरार है। अब वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।
गिफ्ट और प्रॉमिस देकर जताते हैं प्यार
जहां सभी लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को चॉकलेट, फूल और अन्य उपहार देकर प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, दीपक और नीतू अपने प्रेम का इजहार खास अंदाज में करते हैं। इस साल दीपक ने अपनी पत्नी को चांदी की पायल गिफ्ट दी और उन्हें और बच्चों को खुश रखने का वचन दिया।