Saturday, February 15, 2025
PoliticsPatna

“बिहार जीतने के लिए दिल्ली में RJD का मंथन:लालू-राबड़ी राज का दाग धोना चाहती है पार्टी

पटना.‘लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय दिया था। हम सत्ता में आएंगे तो आर्थिक न्याय देंगे। नया बिहार बनाएंगे। सभी तबकों को साथ लेकर चलेंगे।’RJD नेता तेजस्वी यादव करीब-करीब हर चुनावी भाषणों में ये बातें कहते हैं। साथ ही अंदर-अंदर लालू-राबड़ी राज वाले चेहरे को बदलने की कवायद भी कर रहे हैं। आज यानी 15 फरवरी को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में ‘बिहार पॉलिसी डायलॉग’ होगा।

आयोजन सोन वैली डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से है, लेकिन इसमें सक्रियता RJD नेताओं की है। इसलिए इसे पार्टी की इमेज बिल्डिंग से जुड़ा आयोजन माना जा रहा है।पॉलिसी डायलॉग में खास तौर से एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन और पब्लिक फाइनेंस पर देश-विदेश के लोग अपनी राय रखेंगे। इसमें आए विचार को RJD अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

पार्टी के महासचिव शाश्वत गौतम ने बताया…

बिहार पॉलिसी डायलॉग में अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई-लिखाई और उनसे संबंधित रिसर्च करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद आ रहे हैं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पब्लिक फाइनांस पर व्यापक विमर्श होगा। कार्यक्रम का अगला चरण पटना में होगा। इसमें आए सुझाव को RJD के घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा।18 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का सिंबल बांटने का अधिकार दे दिया गया था। तेजस्वी का कद पार्टी का निर्णय लेने में लालू यादव के बराबर कर दिया गया है।
3 सवालों का जवाब तलाशेगी पार्टी

भारी-भरकम ब्याज से मुक्त कैसे बिहार का बजट बनाया जाए?
लोगों को तुरंत राहत देने वाली योजनाओं से अलग कैसी रणनीति बनाई जाए कि लोगों के खर्च करने की शक्ति बढ़े?
हेल्थ और एजुकेशन के लिए एक बड़ा वर्ग प्राइवेट संस्थानों की तरफ जा रहा है। इसे लेकर क्या किया जाना चाहिए?
हालांकि, अंदरखाने चर्चा है कि पार्टी OBC इंटलेक्चुअल को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही है। 8 महीने बाद विधानसभा का चुनाव है। विधानसभा में 3 मार्च को राज्य का बजट पेश होगा। RJD को इस कार्यक्रम से बजट सत्र में काफी फायदा हो सकता है।

चुनाव से पहले RJD ने किया 2 बड़े बदलाव

1. महिलाओं पर फोकस

RJD ने बिहार को पहला महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के रूप में दिया। लेकिन वह प्लानिंग के साथ नहीं हुआ, बल्कि लालू प्रसाद के जेल जाने और सत्ता की कमान अपने हाथ में रखने की जिद से हुआ था।

इसके बावजूद RJD ने पार्टी के अंदर महिलाओं को लेकर कुछ बड़ा नहीं किया। तेजस्वी यादव ने महिलाओं को साधने का प्रयास किया है। माई-बहन सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर माह 2,500 रुपए देने का वादा किया है।

साथ ही पार्टी की महिला विंग का अध्यक्ष रितु जायसवाल को बनाया है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर RJD ने 6 सीटों पर महिलाओं को उतारा।

तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है।बिहार में पुरुष वोटर अधिक हैं, लेकिन वोट डालने में महिला वोटर आगे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 53 प्रतिशत पुरुष और 59.45 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले थे।

मतलब कि पुरुषों के मुकाबले 6.45 फीसदी अधिक महिलाओं ने वोटिंग की।

यही कारण है कि तेजस्वी ने फुलपरास में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में कहा- ‘ M मतलब महिला और Y मतलब युवा’।

2. युवाओं को जोड़ने की कोशिश

तेजस्वी यादव युवाओं को लुभाने के लिए बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। अपनी सरकार आने पर नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने एक नारा दिया है- 17 महीने में किया कमाल, हमें दीजिए पूरे 5 साल।

वह अपनी हर सभा में टीचरों की बहाली, हेल्थ सेक्टर में हुई बहाली का क्रेडिट ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर भी युवाओं की एक टीम बनाई है। इसमें राज्यसभा सांसद संजय यादव, नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके शाश्वत गौतम आदि पढ़े लिखे युवाओं को शामिल किया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!