“महाकुंभ स्पेशल ट्रेन:कोलकाता-आगरा कैंट रूट पर फरवरी में 6 दिन चलेगी, झाझा समेत 23 स्टेशनों पर रुकेगी
“महाकुंभ स्पेशल ट्रेन:जमुई.महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा की घोषणा की है। आगरा कैंट और कोलकाता के बीच विशेष कुंभ मेला ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आसनसोल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, आगरा कैंट से कोलकाता की ओर जाने वाली ट्रेन (01903) 17, 20 और 24 फरवरी को रात 8 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
वापसी में कोलकाता से आगरा कैंट की ओर जाने वाली ट्रेन (01904) 19, 22 और 26 फरवरी को सुबह 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 23 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें फतेहाबाद, इटावा, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, झाझा, आसनसोल और बर्द्धमान जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं।
इस ट्रेन के संचालन से जमुई और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में पहुंचने में विशेष सहूलियत मिलेगी। झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष व्यवस्था की है, जिससे वे सुगमता से अपनी यात्रा पूरी कर सकें।