Friday, February 21, 2025
EducationPatna

“जेईई मेंस:अभिषेक कुमार गुप्ता ने 96.13 परसेंटाइल, नेहा कुमारी ने 93.81 परसेंटाइल, दिया बधाई

“जेईई मेंस:गया|जय हिंद आईआईटी एंड मेडिकल क्लासेस के छात्रों ने जेईई मेंस रिजल्ट के (स्टेज 1) में 13 में से कुल 8 विद्यार्थियों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई करके शानदार सफलता हासिल की। अभिषेक कुमार गुप्ता ने 96.13 परसेंटाइल, नेहा कुमारी ने 93.81 परसेंटाइल और रेणुका वर्मा ने 91.42 परसेंटाइल लाकर इस संस्थान का नाम रौशन किया।

बच्चों ने मैथ्स में 98.10 परसेंटाइल, फिजिक्स 95.35 परसेंटाइल और केमिस्ट्री 98.51 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर के डी प्रसाद ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने तैयारी कराने वाले अनुभवी शिक्षकों की टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बताया गया कि जय हिंद आईआईटी और मेडिकल क्लासेस का संचालन कोटा, दिल्ली, आकाश और नारायणा जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में पढ़ा चुके शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

फाउंडेशन कोर्स की तैयारी आईआईटी और नीट के लिए वर्ग 6 से 10 तक करवाई जाती है। प्लस टू एग्जामिनेशन के लिए इंटीग्रेटेड स्कूलिंग की भी व्यवस्था है। आईआईटी एंड मेडिकल क्लासेस का संचालन जय हिंद पब्लिक स्कूल, विज्ञान नगर, बोधगया के समीप ही किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल उपलब्ध है। नए बैच के लिए नामांकन जारी है। मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए 100% तक स्कॉलरशिप उपलब्ध है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!