Saturday, February 15, 2025
sportsPatna

“राष्ट्रीय स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता में हरियाणा अव्वल:20 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया भाग,बिहार को मिला रजत-कांस्य

नालंदा.पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। बिहार में पहली बार आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 600 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 अंकों के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। चंडीगढ़ 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब ने 11 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में पंजाब ने 17 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर ने 15-15 अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

मेजबान बिहार के लिए यह प्रतियोगिता विशेष रही। राज्य के होनहार फेंसर शिवम कुमार ने फॉइल एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। नेशनल गेम्स के कांस्य पदक विजेता शिवम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

महिला वर्ग में आरुषि कुमारी ने सेबर एकल में कांस्य पदक जीता। टीम स्पर्धा में भी बिहार ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां शिवम कुमार, आर्यन कुमार यादव, मंजीत कुमार और अभिषेक राज की टीम ने फॉइल इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में फेंसिंग का भविष्य उज्ज्वल है। राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रतियोगिता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रवींद्र नाथ चौधरी, स्कूल गेम्स फेडरेशन के फील्ड ऑफिसर डी.के. धुर्वे और बिहार फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।10 से 14 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से बिहार फेंसिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। इस आयोजन ने बिहार को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दी है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!