“दर्जनों बेरोजगारों को लगाई चपत:नौकरी के नाम पर ठगी में महिला समेत दो गिरफ्तार
पटना।मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर दर्जनों बेरोजगार युवा से हजारों की ठगी करने वाले गिरोह का खगौल पुलिस पर्दाफाश करते हुए महिला व एक अन्य शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से युवाओं के 27 प्रमाण पत्र, 19 युवाओं के भरे हुए फार्म के अलावा जरूरी कागजात बरामद किए गए हैं।
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल स्थित साईं कॉलोनी गांधी स्कूल रोड के पास से दो लड़कों से नौकरी के नाम पर ठगी करने की घटना हुई थी। इसमें नालंदा के गौतम कुमार व गुलशन कुमार द्वारा स्थानीय थाने में ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एक टीम गठित कर नगर में विजेता इंपैक्ट मर्चेंटडाइज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में छापेमारी करते हुए ठगी में शामिल मुख्य अभियुक्त पचैना बाजार, कोईलवर निवासी रोहित कुमार एवं दिघवारा, सारण की रहने वाली बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।
भारी संख्या में प्रमाणपत्र बरामद
वहीं इनके कार्यालय से भारी मात्रा में युवाओं के मूल प्रमाण पत्र, स्कैनर, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, विजेता इम्पैक्ट मर्चेंटडाइज प्रा लि का भरा फॉर्म बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त नौकरी के नाम पर कुछ युवाओं से 10 हजार तो कुछ युवाओं से 18 हजार रुपए लेते थे। उनका मूल प्रमाण पत्र जमा कराने के साथ जरूरी कागजात भी अपने पास रखते थे।
इसके बाद दस दिन की ट्रेनिंग साईं कॉलोनी में कराने की बात करते थे। कुछ युवाओं को पैसे देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और उनके पैसे भी वापस नहीं किए गए। छोटी रकम होने से ज्यादातर युवाओं ने पैसे छोड़ दिए। वहीं कुछ ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कार्यालय को सील कर दिया गया है। कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।