Wednesday, February 19, 2025
Patna

“बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन:बिहार में अजब गजब कारनामा,ऑपरेशन करने के वक्त की तस्वीर…

भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ऑपरेशन का एक फोटो सामने आया है, जिसमें एक महिला किसी मरीज का ऑपरेशन करती दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन करने वाली महिला पेशे से डॉक्टर नहीं हैं, लेकिन फिर भी उसने ऑपरेशन थियेटर के अंदर घुसकर मरीज का ऑपरेशन किया। महिला की पहचान अस्पताल के EMT कर्मी प्रवीण कुमार की पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है। महिला ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन वाला फोटो अपलोड किया था, जिसके बाद मामला सामने आया है।

एंबुलेंस में EMT यानी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के रूप में काम करने वाले प्रवीण कुमार के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल का अधिकतर काम इनके द्वारा ही किया जाता है। यानी अगर किसी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाना हो या फिर कोई और काम, प्रवीण कुमार की इनमें भागीदारी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में प्रवीण कुमार को सरकारी फ्लैट तक मिला है।

वायरल फोटो को लेकर क्या बोले सिविल सर्जन?

वायरल तस्वीर को लेकर जब सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक प्रसाद से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। अगर इस तरह की पहले बात है तो इसकी जांच करवाएंगे। बिना डिग्री के कोई किसी मरीज का ऑपरेशन नहीं कर सकता है।

वहीं, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर वरुण कुमार का कहना है कि तस्वीर में EMT कर्मी प्रवीण कुमार भी दिख रहा है। लेकिन उसका तबादला कर दिया गया है। अगर तस्वीर में दिख रही महिला उसकी पत्नी है, तो ये प्रवीण कुमार का निजी मामला है। फिलहाल, वो इस अस्पताल में तैनात नहीं है।वायरल तस्वीर को लेकर जब एंबुलेंस पर काम करने वाले EMT प्रवीण से बात की गई तो उसने बताया कि तस्वीर छह महीने पुरानी है। उनकी पत्नी ने पहले फोटो क्लिक की थी, जिसे अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जो वायरल है। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान उनकी पत्नी वहां क्या कर रही थी, इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

नवगछिया में कई अवैध क्लिनिक संचालित

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवगछिया क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही के कारण कई फर्जी क्लिनिक चलाए जा रहे हैं। हाल ही में एक अवैध क्लिनिक में डिलीवरी के दौरान एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। आरोपी डॉक्टर का नाम पी कुमार था, जो घटना के बाद फरार हो गया था।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!