दलसिंहसराय:कोचिंग पढ़ घर लौट रही साईकिल सवार इंटर की छात्रा को ट्रक ने कुचला,दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने काटा बबाल
दलसिंहसराय :थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर के बड़ी भगवती स्थान के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल सवार छात्रा को कुचल दिया। जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद शव के कई हिस्से हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने ट्रक छोड़ को भागने का प्रयास कर रहे चालक को पकड़ कर पिटाई करने लगे । हालांकि स्थानीय लोगो ने किसी तरह ट्रक चालक को सुरक्षित रखा ।
मृतक छात्रा की पहचान बम्बइया हरलाल के वीना कुमारी के रूप में की गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाई विकास रजक व नितीश रजक ने बताया वह शहर के एक कोचिंग स्थान में इंटर की पढ़ाई के लिए प्रत्येक दिन आया करती थी। आज भी पढ़ने के बाद साईकिल से घर लौट रहे थी। रवीना मेरी एकलौती बहन थी। जिसे दौरान ट्रक ने कुचल दिया । इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय – टभका रोड को जामकर कर बाबल कटा रहा था। Lसड़क जाम की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने लोगो को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराने की भरपूर कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने।
लोगों के आक्रोश को देखते डीएसपी विवेक कुमार शर्मा खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों की बात सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सड़क जाम समाप्त कराया । इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया । इस संबध में थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि ट्रक पर बालू लोड था । ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया गया। जिससे आवश्यक कार्रवाई करते न्यायिक अभिरक्षा ने भेजा जाएगा। वही घटना के मृतक छात्रा के दोनों भाई के साथ स्वजन का रो रो कर बुरा हाल था.