“महाकुंभ जाने की होड़:यात्री परेशान,भर कर आ रहीं सभी ट्रेनें,पटना जंक्शन पर नहीं चढ़ पा रहे यात्री
पटना. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से ट्रेनों में खचाखच भीड़ थी। संपूर्ण क्रांति के जनरल कोच में बैठने के लिए मारामारी करने लगे। इस ट्रेन में चार जनरल कोच हैं। ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची तो भीड़ देखकर जनरल कोच में बैठे यात्री गेट लगाने लगे। तब श्रद्धालु स्लीपर कोच में बैठने लगे।
हालांकि एसी कोच में बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को नहीं घुसने दिया गया। हर कोच के गेट पर जांच हो रही थी। अन्य ट्रेनों के जनरल कोच भी पहले से भर कर आ रहे हैं। पटना जंक्शन पर यात्री सवार नहीं हो पा रहे हैं। विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र राजधानी सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के स्लीपर और जनरल कोच में खचाखच भीड़ थी। बुजुर्ग यात्रियों का चढ़ना मुश्किल था।
जीआरपी की मदद को बिहार पुलिस की एक कंपनी
प्रयागराज जाने वालों की भीड़ की वजह से इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर अराजक स्थिति बनी हुई है। ट्रेनों में इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि कंफर्म टिकट, वेटिंग टिकट और बिना टिकट वाले यात्रियों का फर्क मिट गया है। जिसे जहां मौका मिल रहा है, किसी ट्रेन के किसी क्लास में सवार हो जा रहा है। सवार नहीं होने की स्थिति में पथराव की घटनाएं भी हो रही है। ऐसे में पटना जंक्शन समेत राज्य भर के सभी स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
बिहार पुलिस की ओर से एक कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है। यह कंपनी जीआरपी या रेल पुलिस इकाई को रेलवे स्टेशनों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेगी। इन पुलिस जवानों की तैनाती राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर की जाएगी, ताकि ट्रेनों में तोड़फोड़ की आशंका या हंगामा को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों की सुरक्षा हो सके। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार दराद ने कहा कि अगर किसी स्टेशन से स्थानीय थाने से मदद मांगती है, तो उसे देनी होगी। थाना स्तर से इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।