दलसिंहसराय उपकारा में बन्दी दरवार का हुआ आयोजन, कैदियों की समस्याओं का भी समाधान होगा
दलसिंहसराय,कैदियों की समस्याओं का भी समाधान होगा.इसको लेकर बंदी दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कैदी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराएंगे एंव अधिकारी उनकी समस्याओं का निदान करेंगे. इसे लेकर उपकारा दलसिंहसराय में शनिवार को बंदी दरबार का आयोजन एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी विवेक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.इस दौरान एसडीओ ने कैदियों की समस्याएं सुनी.उन्होंने जेल परिसर में कई कार्यक्रम किया.एसडीओ ने बताया कि दलसिंहसराय उपकारा मे कुल 172 बन्दी है.
जिसमे 5 महिला बन्दी है.बंदी दरबार के दौरान कैदियों ने चिकित्सा, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में संतोष व्यक्त करते हुए कहा की मूल भूत सुविधा जेल के अंदर अच्छा है.इसके अलावा, कुछ कैदियों ने अंडर ट्रायल से जुड़ी समस्याओं को भी उजागर किया.
एसडीओ ने गृह विभाग के निर्देशानुसार नियमित रूप से बंदी दरबार आयोजित करने की जानकारी देते हुए,कहा की कैदियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिया गया है.
विशेष रूप से अंडर ट्रायल मामलों को जल्द निपटाने के लिए संबंधित विभागों को स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित करने का निर्देश जेल उपाधिक्षक को दिया गया.इसके अलावे कुछ बंदियों को वकील नही है.सहित अन्य समस्या बतलाया.जिसके लिए विधिक संघ को लिख जायेगा.इस अवसर जेल सुप्रीटैंडेट त्रिभुवन सिंह , अस्पताल अधीक्षक डॉ राम चन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.