“किराए के मकान में फंदे से लटका मिला ऑटो ड्राइवर:मृतक की बहन बोली- भाभी का अवैध संबंध है
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हाआ पैगंबरपुर इलाके में किराए के मकान में गुरुवार सुबह एक ऑटो चालक का फंदे से लटका शव मिला है। मृतक की बहन ने अपनी भाभी और भाई के ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पत्नी समेत सुसराल के सभी सदस्य फरार हैं।घटना की सूचना मृतक के परिजन ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने FSL टीम को बुलाया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य को इकट्ठा किया।फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। पुलिस फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है।
छह साल पहले मंदिर में हुई थी शादी
मृतक की पहचान उमेश शाह (30) के रूप में हुई है। परिवार के मर्जी से उमेश की छह साल पहले मंदिर में शादी हुई थी। मृतक के बहन रेणु देवी ने बताया कि मेरा भाई अपनी पत्नी और सास-ससुर को लेकर किराए के मकान में रहता था। कोल्हाआ पैगंबरपुर इलाके में ही मैं भी दूसरे मकान में रहती हूं।
गुरुवार सुबह मेरे भाई के ससुर ने आकर मुझे बताया बताया कि उमेश की मौत हो गई है। हम लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मेरे भाई का शव फंदे से लटका हुआ था। मृतका की बहन ने बताया कि बुधवार रात को मेरे भाई का सास-ससुर से विवाद हुआ था। विवाद का कारण ये था कि मेरी भाभी का किसी और से अवैध संबंध है, जिसका विरोध मेरा भाई करता था, लेकिन मेरे भाई के सास-ससुर मेरी भाभी को डांटने के बजाए उसका सपोर्ट करते थे।
उसने बताया कि इसी को लेकर मेरी भाभी, सास-ससुर लगातार मेरे भाई के साथ मारपीट करते थे। घटना के बाद से मेरी भाभी अपने माता-पिता और दो बच्चों के साथ फरार है। वहीं, अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुआ कि बैरिया फील्ड में उमेश शाह नामक एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर FSL टीम को बुला कर जांच कर रही है। घटना को लेकर परिजन मृतक के पत्नी और सास ससुर पर हत्या कर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।