samastipur:स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में छूटा सामान,रेल पुलिस यात्री का खोया समान लौटाया
samastipur:समस्तीपुर रेल मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर 14 फरबरी को जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में मधुबनी जिले के पचाढ़ी गावँ निवासी भगवान जी झा अपना सामान दो बाग ट्रेन पर चढ़ा दिया.
इस बीच ट्रेन खुल गई जिस कारण हुआ ट्रेन पर नहीं चढ़ पाये ट्रेन पर सामान छूट जाने की सूचना मधुबनी जीआरपी को दिया बनी विद्यार्थी के द्वारा इसकी बात की सूचना समस्तीपुर जीआरपी को दिया थाना अध्यक्ष के निर्देश पर सूचना के
आधार पर रेल पुलिस के द्वारा ट्रेन से यात्री का बैग सुरक्षित उतरा और इस बात की सूचना दिया गया । सूचना मिलते ही यात्री रेल थाना समस्तीपुर पहुंचकर अपना ट्रेन में छूटा हुआ समान सुरक्षित थाना प्रभारी के द्वारा यात्री को सौपा गया ।